Saturday, 7 April 2018

Third Annual Day : Videos

SCHOOL KIDS PERFORMING ON ANNUAL DAY

MAH01858

3rd Day ANNUAL CELEBRATION

टिहरी गढ़वाल स्थित हिण्डोलाखाल के श्री चन्द्रबदनी पब्लिक स्कूल पुजारगांव में विद्यालय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं सबका मन मोह लिया और विद्यालय के उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक श्री विनोद कंडारी ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मंे इस प्रकार के विद्यालय खुलने से जहां एक ओर पलायन की समस्या पर अंकुश लगेगा वहीं स्थानीय बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा भी प्राप्त होगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ब्लाॅक प्रमुख श्री जयपाल सिंह पवांर ने विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में शौर्य चक्र प्राप्त शहीद रामप्रसाद बडोनी जी की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमवती देवी ने विद्यालय के छह उत्कृष्ट विद्यार्थियों कक्षा दो के रोहन पवांर, कक्षा चार के दिपांशु नेगी एवं साक्षी राज, कक्षा सात की नेहा पवांर एवं कक्षा नौ के अनुराग जयाड़ा एवं सलोनी झल्डियाल को नकद पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए ।
विद्यालय प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक आख्या अभिभावकों के सम्मुख रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान बीना भट्ट एवं संचालन गौरव सेमवाल ने किया।
इससे पूर्व बच्चों ने त्रिशक्ति वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए राजस्थानी नृत्य घूमर, महाराष्ट्रीयन लावणी, जौनसारी, हिमाचली, गढ़वाली गीतों पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। वहीं कार्यक्रम में नंदाराज जात यात्रा, गीता उपदेश, शिवतांडव आदि का भी प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर विद्यालय ट्रस्टी श्री दर्शन सिंह मखलोगा, श्री भारत भूषण बडोनी सहित महावीर उपाध्याप, चण्डी प्रसाद बडोनी, रमेश बडोनी, प्रमोद चमोली, केन्द्रीय विद्यालय पौड़ी के प्राचार्य श्री सतनाम सिंह, अध्यापक अंकित चंद, सतेन्द्र, नवप्रभात, विनोद पुण्डीर, विजय पाल, पल्लवी, तनुजा, प्रीति, निशा, पिंकी, सुरेन्द्र दत्त सेमल्टी, डीपी भट्ट, आदि मौजूद रहे।




Sixth Chandyanan Annual Day – A Celebration of Excellence at SCPS

     श्री चंद्रबदनी पब्लिक स्कूल का छठा वार्षिकोत्सव – शिक्षा, संस्कृति और उत्सव का संगम Date : 2nd November 2025 📍 Venue : Shri Chandrabda...